Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsPassengers Panic as Dust Clouds Infiltrate Train During Kanpur-Chitrakoot Rail Line Work
धूल के गुब्बार से ट्रेन में सहमे मुसाफिर
Banda News - बांदा में कानपुर-चित्रकूटधाम के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के दौरान, सुमेरपुर स्टेशन के पास तेज हवा से मिट्टी का गुब्बार ट्रेन के डिब्बों में घुस गया। इस घटना से मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई, क्योंकि...
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 21 April 2025 11:00 PM

बांदा। कानपुर-चित्रकूटधाम के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है। सोमवार को कानपुर से चलकर खजुराहो जानेवाली पैसेंजर ट्रेन-64646 सुमेरपुर स्टेशन से पहले पहुंची ही थी कि तेज हवा चलने से रेल लाइन दोहरीकरण को खुदाई से जमा मिट्टी का गुब्बार उड़ते हुए ट्रेन के डिब्बों में घुस गया। एकाएक मिट्टी का गुबार घुसने से मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई। मुसाफिरों लगा कि धुआं भर गया। ट्रेन के सुमेरपुर स्टेशन पर पहुंचने पर लोगों को मिट्टी का गुब्बार घुसने की बात पता चली, तब जाकर राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।