फंदे पर लटकता मिला रेलवे गेट मैन का शव
Barabanki News - मसौली के सुरसण्डा गांव में 35 वर्षीय युवक रामकुमार ने पारिवारिक कलह के चलते अपने घर के आंगन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर...

मसौली। सुरसण्डा गांव में एक युवक ने घर के आंगन में फंदे पर झूल गया। परिजनों ने देखा तो फंदे से उतार जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक रेलवे में गेटमैन की नौकरी करता था। मसौली थाना क्षेत्र के सुरसण्डा गांव निवासी रामकुमार (35) पुत्र बाबूलाल पारिवारिक कलह के चलते घर के आंगन में रखे जाल के सहारे फंदा लगा लिया। उस समय घर के लोग बाहर गए हुए थे। कुछ देर बाद भाई राधेरमन आया तो देखा रामकुमार फंदे पर लटका है।
शोर मचाकर लोगों को बुलाया और आनन फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने रामकुमार को मृतक घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि रामकुमार दरियाबाद क्षेत्र में एक क्रासिंग पर गेट मैन की नौकरी करता था। आत्महत्या का कारण वह नहीं बता सके। कहा कि वह बहुत गुस्सा करता था। उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। अस्पताल की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।