लो वोल्टेज से नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली घर पर तोड़फोड़ की
Bareily News - मंगलवार रात लो वोल्टेज से नाराज उपभोक्ताओं ने रिठौरा बिजलीघर पर हमला किया। उन्होंने एसएसओ को बंधक बनाकर मारपीट की और बिजलीघर में तोड़फोड़ की। पुलिस के आने से पहले हमलावर भाग गए। एसडीओ ने आरोपियों के...

मंगलवार की रात्रि लो वोल्टेज से नाराज उपभोक्ताओं ने रिठौरा बिजलीघर पर हमला बोल दिया। एसएसओ को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस के आने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। थाना इज्जतनगर के गांव मुड़िया अहमद नगर में रिठौरा बिजलीघर से सप्लाई जाती है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही। जिसके चलते मंगलवार की रात्रि गांव के दर्जनों उपभोक्ता रिठौरा बिजलीघर पर पहुंच गए और वहां मौजूद एसएसओ कामिल से बदतमीजी करने लगे। जब कामिल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने कामिल को बंधक बनाकर मारपीट की और पूरे बिजलीघर के फीडर जबरन बंद करा दिए।
कामिल का आरोप है कि हमलावरों ने बिजलीघर के अंदर घुसकर नए मीटर, कुर्सी, मेज समेत अन्य सामान तोड़ दिया। किसी तरह कामिल ने मामले की सूचना पुलिस तक पहुंचाई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर एसडीओ अरुण कुमार और जेई अजय कुमार मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की कार्रवाई चल रही थी। मुड़िया अहमदनगर के लोगों ने बिजलीघर पर तोड़फोड़ कर एसएसओ के साथ मारपीट की है। गर्मियों में ओवरलोड होने के कारण कभी-कभी लो वोल्टेज की समस्या हो जाती है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -अरुण कुमार, एसडीओ, रिठौरा। कुछ लोगों ने बिजलीघर पर तोड़फोड़ की है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। - वैभव गुप्ता, चौकी इंचार्ज, रिठौरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।