GST is creating problem for muslims. इबादत में रुकावट बन रही जीएसटी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsGST is creating problem for muslims.

इबादत में रुकावट बन रही जीएसटी

Bareily News - हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन को इस बार जीएसटी की मार से परेशान होना पड़ रहा...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीThu, 15 March 2018 12:19 PM
share Share
Follow Us on
इबादत में रुकावट बन रही जीएसटी

हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन को इस बार जीएसटी की मार से परेशान होना पड़ रहा है। रजा हज सेवा समिति ने केंद्र सरकार से जीएसटी को हज यात्रा से खत्म करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि हज यात्रा 2018 के हाजियों को किराए में जीएसटी से छूट दी जाए। बरेली राजा हज सेवा समिति के सचिव नाजिम देख ने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी आजमीन हज को दोनों हाथों से लूट रही है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि हज पर जाने वाले हाजियों के साथ टिकट की धनराशि अधिक वसूली जा रही है। जीएसटी भी लगाई गई है। उनका कहना है कि हज सब्सिडी खत्म करने के हुकूमत के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। मगर सरकार को जीएसटी से भी हाजियों को छूट देनी चाहिए। नाजिम बेग ने बताया कि हज 2018 के लिए हज कमेटी द्वारा मुंबई में ट्रेनिंग बैठक बुलाई गई थी, जिसमें जीएसटी लगाने की सूचना दी गई। उनका कहना है कि एक धार्मिक यात्रा है इसलिए सरकार को इस पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए। हमारे संगठन की तरफ से केंद्र सरकार को इस संबंध में चिट्ठी लिखी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।