IFCO MD Dr Uday Shankar Awasthi Highlights Importance of Nano Urea and DAP for Farmers सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें उरर्वक:: डा अवस्थी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsIFCO MD Dr Uday Shankar Awasthi Highlights Importance of Nano Urea and DAP for Farmers

सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें उरर्वक:: डा अवस्थी

Bareily News - आंवला में इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदयशंकर अवस्थी ने नैनो यूरिया प्लस और डीएपी (तरल) के किसानों के लिए महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि यह उर्वरक उत्पादन लागत कम करने और फसल की पैदावार बढ़ाने में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 27 March 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायें उरर्वक:: डा अवस्थी

आंवला। आंवला खाद कारखाने के तीन दिवसीय दौरे पर आए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदयशंकर अवस्थी ने कहा कि देश में किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने, उत्पादन लागत कम करने और फसल की पैदावार को बढ़ाने हेतु इफको नैनो यूरिया प्लस और डीएपी (तरल) का प्रयोग महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नैनो यूरिया (तरल) उर्वरक की गुणवत्ता भी परखी।

कहा कि किसानों की आर्थिक प्रगति में नैनो यूरिया (तरल), डीएपी (तरल) उर्वरक का अहम् योगदान है। इसमें लागत कम और अधिक फसल पैदावार से किसानों की आय बढ़ रही है। किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए हमारे प्रशिक्षित और अनुभवी इंजीनियर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इफको नैनो यूरिया प्लस और डीएपी (तरल) समय से किसानों को उपलब्ध करा रहा है।

पावर प्लांट का निरीक्षण

इफको प्रबंध निदेशक ने दौरे के अंतिम दिन आंवला इकाई प्रमुख सत्यजित प्रधान के साथ संयंत्र के यूरिया नियंत्रण कक्ष, अमोनिया व पावर प्लांट, उत्पाद प्रचालन का निरीक्षण किया। इस दौरान के इफको इंप्लाइज यूनियन एवं अधिकारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा, आरके शर्मा , मुकेश खेतान, हीरालाल, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

फोटो 05- आंवला इफको में नैनो संयंत्र का निरीक्षण करते इफको एमडी तथा अन्य अधिकारी

06-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।