Murder of 27-Year-Old Abdul Qadir in Cantt Area Family Accuses Two Suspects युवक की गला घोंटकर हत्या, जंगल में मिला शव, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMurder of 27-Year-Old Abdul Qadir in Cantt Area Family Accuses Two Suspects

युवक की गला घोंटकर हत्या, जंगल में मिला शव

Bareily News - कैंट क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक अब्दुल कादिर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव जंगल में मिला, जबकि परिवार का आरोप है कि दो लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से उसकी बाइक और नशे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 27 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
युवक की गला घोंटकर हत्या, जंगल में मिला शव

कैंट क्षेत्र निवासी युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से कुछ दूरी पर जंगल में पड़ा मिला। परिवार वालों का आरोप है कि दो लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उन्होंने ने ही उसकी हत्या की है। इस मामले में थाना कैंट में तहरीर दी गई है। कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि मोहनपुर में दर्जियों वाली गली में रहने वाला 27 वर्षीय अब्दुल कादिर पेंट का काम करता था और नशे का आदी था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह फरीदपुर में पेंट करने की बात कहकर घर से गया था और फिर रात को घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह सूचना मिली कि उसका शव ठिरिया के पास जंगल में चकरोड पर पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उसकी बाइक खड़ी थी और पास ही उसका शव पड़ा था। उसकी नाक से खून बह रहा था। पास ही कई सिरिंज और एक इंजेक्शन की शीशी रखी हुई थी। उन्होंने नशे की ओवरडोज के कारण मौत होने की आशंका जताई। मगर पोस्टमार्टम में उसके गले की हॉयड बोन टूटी मिली और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। साथ ही उसका बिसरा भी सुरक्षित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।