इकबाल हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार
Bareily News - सीबीगंज। ट्रक ड्राइवर हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज...

सीबीगंज। ट्रक ड्राइवर हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
14 मई को सरनिया गांव में रहने वाले इकबाल उर्फ बाला की हत्या कर दी गई थी। उसका शव सुनराशि गांव में पुल के नीचे पड़ा मिला था। जिसमें पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें एक आरोपी इरफान पहले ही थाने में सरेंडर कर चुका था। वहीं मंगलवार रात पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारकर इस्लाम व उसके साले नदीम व वसीम को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि नदीम और वसीम भी इस घटना में सहायक रहे हैं। उन्होंने ही हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेका था। बुधवार को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर तीनों को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।