क्रिप्टो करेन्सी के नाम पर ठगी का आरोप
Basti News - बस्ती में साइबर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ क्रिप्टो करेंसी से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। वादी का आरोप है कि आरोपी ने उनके मोबाइल पर 1302 क्वाइन खरीदने के लिए तीन लाख रुपये लिए, लेकिन न तो...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 13 March 2025 04:56 PM

बस्ती। साइबर थाना पुलिस ने श्यामजी वर्मा निवासी नांदे कआं थाना दुबौलिया की तहरीर पर संजय कुमार गौतम निवासी मल्हवार थाना रुधौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि वादी के मोबाइल नंबर पर क्रिप्टो करेंसी से अधिक मुनाफा कमानो की बात करते हुए 1302 क्वाइन खरीद कराया, जिसका मूल्य लगभग तीन लाख रुपया है। यह रुपया अपने वालेट में ट्रांसफर करा लेना। वादी ने क्वाइन मांगा तो नहीं दिया। रुपया लौटाने को कहा तो नहीं लौटाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।