Massive Fires Destroy Wheat Crop and Hay in Basti District दो गांवों में लगी आग में गेहूं की फसल व भूसा जलकर राख, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMassive Fires Destroy Wheat Crop and Hay in Basti District

दो गांवों में लगी आग में गेहूं की फसल व भूसा जलकर राख

Basti News - हर्रैया (बस्ती) में अज्ञात कारणों से लगी आग ने गेहूं की फसल और भूसा को जलाकर राख कर दिया। बड़हरकला और बेलाड़े शुक्ल गांव में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 25 April 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
दो गांवों में लगी आग में गेहूं की फसल व भूसा जलकर राख

हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया थानांतर्गत बड़हरकला और बेलाड़े शुक्ल गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में गेहूं की फसल के साथ खेत में रखा भूसा जलकर राख हो गया। पहली घटना थानाक्षेत्र के बड़हर कला में सुबह करीब दस बजे हुई। जब विद्युत ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। तेज पछुआ हवा के चलते गेहूं का डंठल जलने लगा, जब तक ग्रामीण आग पर काबू की सोचते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। करीब पचास बीघा गेहूं का डंठल जलकर राख हो गया। किसान कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई करवाकर भूसा बनवाने की फिराक थे। गांव के भगत चौधरी के खेत में रखा 20 कुन्तल भूसा भी जलकर राख हो गया। मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर हल्का लेखपाल व पुलिस भी मौजूद रही। दूसरी घटना बेलाड़े शुक्ल गांव में गुरुवार दोपहर हुई। जब अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लगने से प्रर्मिला देवी का ढाई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से 16 बीघा गन्ने की पेड़ी जलकर राख

छावनी। छावनी क्षेत्र में गुरुवार को धौरहरा चौहान गांव के पूरब सिवान में लगी आग ने देवखाल, देवकली, अनंतपुर होते हुए रामनगर गांव के सिवान तक खेतों में गेहूं के डंठल को जलाकर राख कर दिया। कई किसानों के गन्ने की पेड़ी और एक किसान की गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। ग्रामीण विकास सिंह निवासी देवकली का आठ बीघा गन्ना की पेड़ी, तुलसीराम यादव का चार बीघा गन्ना की पेड़ी, पप्पू सिंह देवखाल का करीब पांच बीघा गेहूं की फसल और अकबर अली देवखाल का चार बीघा गन्ना की पेड़ी जलकर राख हो गई।

शार्ट-सर्किट से लगी आग में गेहूं व डंठल जला

महादेवा। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के पिपरा में गुरुवार के दोपहर करीब एक बजे शॉर्ट सर्किट से एक बीघा गेहूं व दो बीघा डंठल जलकर राख हो गया। आग में विनोद चौरसिया की खेत में बांधकर रखी एक बीघा गेहूं की फसल और दो बीघा डंठल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।