Police Intervenes to Halt Wedding After First Wife Complains वधू पक्ष ने शादी से किया इंकार, खर्चा देने पर सुलझा मामला, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Intervenes to Halt Wedding After First Wife Complains

वधू पक्ष ने शादी से किया इंकार, खर्चा देने पर सुलझा मामला

Basti News - बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र एक गांव में बरात आई थी। दूसरी शादी करने

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 15 May 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
वधू पक्ष ने शादी से किया इंकार, खर्चा देने पर सुलझा मामला

बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र एक गांव में बरात आई थी। दूसरी शादी करने आए दूल्हे के पहुंचने की सूचना पर उसकी पहली पत्नी पुलिस चौकी व थाने पर जा पहुंची। उसने बताया कि पति से पारिवारिक वाद न्यायालय में चल रहा है। ऐसे में शादी को तत्काल रूकवाई जाए। हरकत में आई पुलिस गांव में जा पहुंची। शादी रूकवाने के बात को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। पूरा गांव जुट गया। वधू पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। हालात बिगड़ता देख थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को लेकर पुलिस टीम थाने पर चले आई।

यहां वधू पक्ष को शादी में खर्च का 75 हजार रुपये देने के बाद मामला शांत हुआ। कलवारी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी कप्तानगंज थानाक्षेत्र के व्यक्ति के साथ तय हुई थी। निर्धारित लग्न के अनुसार बरात गांव पहुंची। अभी बरात जलपान ही कर रही थी कि तभी गायघाट चौकी की पुलिस गांव में पहुंच गई। बताया कि दूल्हे की पहली पत्नी ने थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए शादी रुकवाने का आग्रह किया है। उसने बताया कि उनका पारिवारिक वाद न्यायालय में चल रहा है। ऐसी स्थिति में दूसरी शादी नहीं होनी चाहिए। दूसरी तरफ वधू पक्ष को यह मालूम था कि दूल्हे की यह दूसरी शादी है, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि मामला न्यायालय में लंबित है और उसकी पहली पत्नी मौके पर पहुंच सकती है। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। स्थिति जब चौकी प्रभारी से कंट्रोल में नहीं आई तब मौके पर थाना प्रभारी कलवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। कन्या पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया और खर्चे की मांग करने लगे। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कलवारी थाने आ गई। वधू पक्ष ने एक लाख रुपया खर्च होने की बात कही। थाने पर दोनों पक्षों ने बातचीत कर सुलह समझौता कर लिया और 75 हजार रुपये वर पक्ष ने वधू पक्ष को दिलाकर पुलिस ने मामला शांत करा दिया। फिर थाने पर पहुंची पहली पत्नी कलवारी थाने पर जैसे ही वर-वधू पक्ष के बीच मामला शांत हुआ तो पहली पत्नी पहुंच गई। उसने बताया कि चौकी व थाने पर जाने के बाद फिर उसे घर भेज दिया गया था। सुबह जब उसे पता चला कि दोनों पक्ष थाने पर हैं तो वह भी थाने पर आ गई। बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी। माता-पिता बचपन में ही मर चुके थे तो उसका पालन पोषण नानी और नाना ने किया था। नाना-नानी की मौत के बाद उसे कुछ प्रॉपर्टी नाना-नानी से मिली थी। आरोप लगाया कि इस प्रापर्टी को ससुराल वाले पति के नाम करने के लिए दबाव बना रहे थे। जब उसने प्रॉपर्टी पति के नाम नहीं की तो उसे घर से भगा दिया गया था। उसका एक बेटा भी है, जिसे ससुरालवालों ने अपने पास रख लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।