दूसरे दिन भी नहीं चला घरों का चूल्हा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Basti News - हर्रैया के गौतम बुद्धनगर वार्ड में रविवार सुबह आग लगने से मां और उसके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे में बच्चों के पिता समेत छह लोग झुलस गए। पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया के गौतम बुद्धनगर वार्ड की अंजहिया गली में रविवार सुबह लगी आग से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। आग की घटना के बाद घर में धुआं भर गया था, जिस कारण दम घुटने से तीनों की मौत हुई। सभी मकान के प्रथम तल पर सो रहे थे। वहीं, बच्चों के पिता समेत छह लोग झुलस गए थे। हादसे के दूसरे दिन भी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आग में झुलसे सुनील केसरवानी अपने दो बच्चों व पत्नी को खोने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं। मकान के भूतल पर कास्मेटिक की दुकान चलाने वाले सुनील की हिम्मत बंधाने पहुंच रहे लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थीं। परिवार में दूसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला। आस पड़ोस के लोग मौत का नजरा भूला नहीं पा रहे हैं। दोनों बच्चों व महिला की पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। दूसरे दिन सोमवार की दोपहर गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला व भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने पीड़ित के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। परिवार को सांत्वना देकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा जताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना ने पूरे जिले को दहला दिया है। अगर यह घटना दिन में होती तो शायद सभी को सुरक्षित बचा लिया जाता। उन्होंने परिवार को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का हर आश्वासन दिया। इस दौरान, समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय, कुंवर आनंद सिंह, भानुप्रकाश मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
जल्द मिलेगी आर्थिक सहायता : एसडीएम
सोमवार की शाम हर्रैया एसडीएम मनोज प्रकाश पीड़ित घर पहुंचकर परिवार को आर्थिक सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बताया कि पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये के हिसाब से 15 लाख रुपये की सरकारी सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने घायल सुनील केसरवानी से घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।