2027 के चुनाव से पहले मायावती ने संगठन में किया बड़ा बदलाव, हर मंडल में बनाए चार कोआर्डिनेटर
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 को देखते हुए संगठन में भी बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने हर मंडल में चार-चार कोआर्डिनेटर बनाए हैं। इसके अलावा दो जिला प्रभारी और दो विधानसभा प्रभारी बनाए हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 को देखते हुए संगठन में भी बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने हर मंडल में चार-चार कोआर्डिनेटर बनाए हैं। इसके अलावा दो जिला प्रभारी और दो विधानसभा प्रभारी बनाए हैं। उन्होंने पार्टी के ´प्रदेश मुख्यालय में रविवार को हुई बैठक में अगले छह माह तक अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए अगले छह माह तक सभी काम रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मंडलीय व्यवस्था को नए सिरे से बनाया गया है। संगठन को नए सिरे से खड़ा किया जाए। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के साथ ही मुस्लिमों को जोड़ा जाए। वर्ष 2007 में इनके दम पर ही बसपा पूर्ण बहुमत में आई थी।
उन्होंने देश के समक्ष अपार महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी, पिछड़ेपन आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति सरकारी उदासीनता पर चिंता जताई। उन्होंने अभी हाल ही में सम्पन्न प्रयागराज महाकुंभ में विभिन्न स्तर पर अव्यवस्था व लोगों के हताहत होने की आम चर्चाओं आदि का संज्ञान लेते हुए और प्रदेश के व्यापक हित तथा आमजनहित व कल्याण हेतु केन्द्र व यूपी की सरकार से अपनी कथनी और करनी में अन्तर को कम करने की बात कही। बसपा प्रमुख ने कहाकि महाकुंभ अगर अव्यवस्था, हादसा व हताहत-मुक्त होकर सरकारी दावे के अनुसार होता तो यह बेहतर होता।
उन्होंने 15 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम की जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केवल मेरठ मंडल के पार्टी के सभी लोग पूर्व की तरह गौतमबुद्धनगर में मनाएंगे। लखनऊ मंडल, कानपुर व अयोध्या मंडल के सभी नेता लखनऊ में मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पर मनाएंगे। बाकी सभी 14 मंडलों के लोग अपने-अपने जिले या मण्डल में विचार-संगोष्ठी आदि जैसे कार्यक्रम हर वर्ष की ही तरह आयोजित करेंगे।