अवैध बालू ढोने में दो वाहन स्वामियों पर केस दर्ज
Bhadoni News - ज्ञानपुर में अवैध बालू और मिट्टी के खनन पर खनन विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गोपीगंज थाने में दो वाहन स्वामियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विभागीय टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर चोरी का अवैध...

ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध बालू और मिट्टी ढोने वाले वाहन स्वामियों पर खनन विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। अवैध बालू ढोने के मामले में दो वाहन स्वामियों के खिलाफ गोपीगंज थाने में गत माह केस दर्ज कर ली गई है। दोनों के खिलाफ विभागीय स्तर से जांच की जा रही है। बिना अनुमति खनन कराने वालों पर विभागीय टीम की पैनी नजर बनी हुई है। खनन विभाग की सक्रियता से बालू चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इब्राहिमपुर गंगा घाट पर अवैध बालू खनन कर चोरी का मामला संज्ञान में आया था। विभागीय टीम द्वारा चेकिंग अभियान कराया गया तो दो वाहनों में चोरी का अवैध बालू लदा मिला था। दोनों वाहन स्वामियों के खिलाफ विभागीय स्तर से केस दर्ज करा दी गई है। अवैध बालू-मिट्टी खनन की रोकथाम को निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना अनुमति मिट्टी एवं बालू का खनन कराने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। वहीं, ओवरलोडिंग के खिलाफ भी निरंतर अभियान चल रहा है। निर्धारित स्थलों पर टीम द्वारा जांच की जा रही है। ओवरलोड वाहनों को चालान करने के साथ ही संबंधित कार्यवाही की जा रही है। मनमाने ढंग से खनन कराने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान लाया जा रहा है। बालू और मिट्टी का खनन चोरी से कराते हुए जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध विभागीय स्तर से कार्यवाही होना तय है। उधर, खनन विभाग की सख्ती से ग्रामीण अंचलों में मिट्टी का खनन कराने वालों की बेचैनी बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।