UP Board Exam Answer Sheet Evaluation Begins in Gyanpur with Strict Monitoring दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsUP Board Exam Answer Sheet Evaluation Begins in Gyanpur with Strict Monitoring

दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक शक्षिा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 19 March 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक शक्षिा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले में दो केंद्रों पर बुधवार से शुरू हो गया। दोनों केंद्रों पर कुल 92 टेबलों पर कांपियां जांचने का क्रम शुरू हुआ। सुबह दस बजे से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर एवं नेशनल इंटरमीडिएट कालेज भदोही में कांपियें का मूल्यांकन शुरू हो गया। कांपियों के मूल्यांकन पर स्टैटिक मज्ट्रिरेट की निगरानी बनी हुई है। जिला वद्यिालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जिले में दोनों केंद्रों पर यूपी बोर्ड कांपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। शक्षिकों को 18 मार्च को कांपी मूल्यांकन संबंधित प्रशक्षिण दिया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा 12 मार्च को जिले में संपन्न हो गया था। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में इंटरमीडिएट के करीब 60 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 टेबल पर 243 परीक्षक करेंगे। जबकि श्री इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कालेज भदोही में हाईस्कूल के तकरीबन एक लाख 22 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 61 टेबल पर 605 परीक्षक करेंगे। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए दो अलग-अलग केंद्र बनाने की व्यवस्था इसलिए सुनश्चिति की गई है, ताकि एक केंद्र पर मूल्यांकन का भार न पड़े और शक्षिक मनमानी न कर सकें। मूल्यांकन का कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।