Big administrative reshuffle in UP Yogi government now 41 PCS transfers after IAS यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने IAS के बाद अब 41 पीसीएस अफसरों के किए तबादले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big administrative reshuffle in UP Yogi government now 41 PCS transfers after IAS

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने IAS के बाद अब 41 पीसीएस अफसरों के किए तबादले

  • UP PCS Transfer List: यूपी में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने IAS के बाद अब 41 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। इस तबादले में ज्यादातर एसडीएम स्तर के अधिकारी हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने IAS के बाद अब 41 पीसीएस अफसरों के किए तबादले

UP PCS Transfer List: यूपी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की खबर आ रही है। मंगलवार को चार आईएएस अफसरों के बाद अब बुधवार योगी सरकार ने 41 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस बडे फेरबदल में ज्यादातर एसडीएम हैं। देवरिया के अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव को सिद्वार्थ नगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।

अपर जिलाधिकारी बरेली दिनेश को मऊ का मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती के उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बनाया गया है। आगरा के उपजिलाधिकारी संजीव कुमार शाक्य को अपर जिलाधिकारी प्रयागराज तैनाती मिली है। उपजिलाधिकारी हमीरपुर खालिद अंजुम को अपर जिलाधिकारी सीतापुर भेजा गया है। प्रतापगढ़ के उपजिलाधिकारी भारत राम को अपर जिलाधिकारी बुलंदशहर, वाराणसी के उपजिलाधिकारी अशोक कुमार यादव को अपर जिलाधिकारी ललितपुर बनाया है। अयोध्या के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी बंदायू, कानपुर नगर के उपजिलाधिकारी जंगबहादुर यादव को अपर जिलाधिकारी रामपुर तैनाती मिली है। जौनपुर के उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव को अपर जिलाधिकारी सिद्वार्थ नगर बना दिया गया है।

पीसीएस अफसराें की ट्रांसफर लिस्ट देखें-

इसके साथ संतकबीर नगर के उपजिलाधिकारी रमेश चन्द्र को अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, वाराणसी के उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद को अपर जिलाधिकारी औरय्या, उपजिलाधिकारी प्रयागराज रमेश मौर्य को अपर जिलाधिकारी एटा, हमीरपुर के उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र को अपर जिलाधिकारी मेरठ, बाराबंकी के उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा को अपर जिलाधिकारी सहारनपुर, उपजिलाधिकारी देवरिया मंजूर अहमद अंसारी को अपर जिलाधिकारी कासगंज बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:UP में आठ IPS के तबादले, योगी सरकार ने कई आईजी-डीआईजी की जिम्मेदारियां बदलीं

इससे पहले मंगलवार को चार आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया गया था। बस्ती और चंदौली में नए मुख्य विकास अधिकारियों की तैनाती की गई है। सार्थक अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट वाराणसी से मुख्य विकास अधिकारी बस्ती और डा. पूजा गुप्ता को संयुक्त मजिस्ट्रेट गाजियाबाद से मुख्य विकास अधिकारी चंदौली बनाया गया है। भवानी सिंह खंगारौत को प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और रिया केजरीवाल को अपर आयुक्त राज्य कर से प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनाया गया ।