विहिप नेता पर हमला, झालू चेयरमैन समेत पांच पर रिपोर्ट
Bijnor News - हल्दौर के कस्बा झालू में विहिप नेता ज्ञानेश्वर सिंह पर बाइक सवारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ज्ञानेश्वर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने नगर पंचायत झालू के चेयरमैन और...
हल्दौर के कस्बा झालू में रविवार सुबह घूमने निकले विहिप नेता ज्ञानेश्वर सिंह पर बाइक सवारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने नगर पंचायत झालू के चेयरमैन, उनके भाई पर साजिश रचने और तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मोहल्ला महाजनान निवासी विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह प्रसार प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह रविवार सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान नंदी गऊशाला के पास पीछे से आए दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राहगीरों ने उनको सीएचसी हल्दौर भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हल्दौर पुलिस ने पीड़ित ज्ञानेश्वर की तहरीर पर शुभम पुत्र नरेंद्र व मुकुल पुत्र राजू (रईस) निवासी मोहल्ला चौधरियान कस्बा झालू के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि नगर पंचायत झालू चेयरमैन लोकेंद्र, उनके भाई उपेंद्र पुत्र रामवीर सिंह व अजीत उर्फ रूबी पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला चौधरियान कस्बा झालू के खिलाफ हमला करने की साजिश रचने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
सट्टे की शिकायत पर कराया हमलाः
ज्ञानेश्वर ने बताया कि उन्होंने झालू में चलने वाले सट्टे को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। जबकि रामलीला संचालन और गन्ना समिति के चुनाव को लेकर भी चेयरमैन लोकेंद्र उनसे ईष्र्या रखता है। इसीलिए उनके ऊपर जानलेवा हमला कराया गया है।
राजनैतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया
झालू नगर पंचायत चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी ने बताया कि उनको राजनैतिक षड्यंत्र के चलते फंसाया जा रहा है। जिस समय ज्ञानेश्वर पर हमला हुआ वह अपने घर पर मौजूद थे। उनका इस हमले से कोई लेना देना नहीं है। उनको व उनके भाई को फंसाया जा रहा है।
कोट...
विहिप नेता पर हमले के मामले में नगर पंचायत झालू के चेयरमैन, उनके भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमे तीन लोगों पर हमला करने और चेयरमैन व उनके भाई पर साजिश रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। हल्दौर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। - संग्राम सिंह, सीओ सिटी बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।