हादसे में साइकिल सवार की मौत, दो गंभीर घायल
Bijnor News - बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर अट्टा बाबा मंदिर के पास साइकिल और बाइक की टक्कर में साइकिल सवार छोटेराम की मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला...

बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित अट्टा बाबा मंदिर के समीप साइकिल और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को गांव फरीदपुर सधीरन निवासी छोटेराम पुत्र नत्थू उम्र करीब 36 वर्ष हल्दौर की ओर से गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान बिजनौर की ओर से बाइक से रामपुर बकली निवासी आयान व शाकिब जैसे ही बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित अट्टा बाबा मंदिर के समीप पहुंचे। जहां बाइक की टक्कर साइकिल सवार से हो गई। जिसमें साइकिल सवार और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को चिकित्सालय भिजवाए जहां, चिकित्सकों ने छोटेराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक सवार दोनों युवकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उधर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेज दिया और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।