Damaged Road Repaired Between Narnoor and Hastinapur Benefits Local Farmers and Laborers दो जिलों की सीमा को जोड़ने वाली गंगा खादर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क में मरम्मत कार्य शुरू , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDamaged Road Repaired Between Narnoor and Hastinapur Benefits Local Farmers and Laborers

दो जिलों की सीमा को जोड़ने वाली गंगा खादर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क में मरम्मत कार्य शुरू

Bijnor News - चांदपुर मेरठ के बीच नारनौर और हस्तिनापुर को जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई महीने तक लोग नाव का सहारा लेकर नदी पार करते रहे। अंततः सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 4 March 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
दो जिलों की सीमा को जोड़ने वाली गंगा खादर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क में मरम्मत कार्य शुरू

जिले की तहसील चांदपुर मेरठ की तहसील मवाना हस्तिनापुर चांदपुर दो जिलों को जोड़ने वाले सड़क नारनौर हस्तिनापुर के बीच गंगा नदी पर बने पुल की सड़क बाढ बरसात के पानी से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई माह तक पुल की टूटी एप्रोच रोड नहीं बनने से लोग नाव का सहारा लेकर नदी पार जान जोखी में डालकर एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुंच पाते थे। कई महा वीत जाने के बाद विभाग की कुंभकरण इन टूटी गंगा नदी के पुल की टूटी अप्रोच जिओ ट्यूब लगाकर पानी को रोका गया गंगा नदी पार करने का एक सहारा बना। टूटा फूटा मार्ग होने के कारण इस पर कई हादसे भी हुए। क्षेत्र के किसान मजदूर राहगीर व्यापारी एक जिले से दूसरे जिले में नौकरी करने वाले लोग बड़ी दिक्कत का सामना अपने गर्तव्य स्थान तक पहुंच पाते थे।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी किसान समाचार पत्रों के माध्यम से टूटी सड़क को बनाए जाने की मांग करते रहे हैं बरसों इंतजार के बाद नारनौर पांडव नगर चौकी से भीमकुंड तक सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है जिसमें दोनों साईडो की टूटी-फूटी पालट पर मिट्टी डालकर मिट्टी भराव कार्य किया जा रहा है । बाद में सड़क में अवरोध पैदा करने वाले गढ़ों को भरकर मरम्मत कार्य किया जाएगा इससे क्षेत्र के लोग किसान ने तो हर गुलाल करतार सिंह, प्रधान हरिओम सिंह , कल्याण सिंह, जिला पंचायत सदस्य सरिता सैनी, जिला पंचायत सदस्य कमल कश्यप प्रशंसक हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।