DM Jasjit Kaur Inspects Slum Area Issues Directives for Cleanliness and Card Issues ब्रश उद्योग से जुड़ी समस्याओं को जल्द करें दूर: डीएम, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Inspects Slum Area Issues Directives for Cleanliness and Card Issues

ब्रश उद्योग से जुड़ी समस्याओं को जल्द करें दूर: डीएम

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर ने मलिन बस्ती का निरीक्षण कर साफ-सफाई और राशन, आयुष्मान कार्ड जैसी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द राशन व आयुष्मान कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
ब्रश उद्योग से जुड़ी समस्याओं को जल्द करें दूर: डीएम

डीएम जसजीत कौर ने मलिन बस्ती का निरीक्षण कर साफ-सफाई, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी समस्याओं के निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। डीएम के निरीक्षण से पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को मोहल्ला निकम्माशाह में मलिन बस्ती में पहुंची डीएम जसजीत कौर ने डोर टू डोर जाकर मलिन बस्ती के परिवारों का हाल जाना। शासन की योजनाओं की लाभार्थियों से जानकारी ली। कॉलोनी के परिवारों ने डीएम से बारात घर बनवाये जाने सहित राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने में की मांग की। जिस पर डीएम ने सभी पात्र लोगों के राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाने के आदेश दिए।

डीएम ने मलिन बस्ती की साफ-सफाई को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। ईओ को दिशा-निर्देश देते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के भवन का निरीक्षण कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम, एसडीएम रितु रानी, ईओ कृष्ण मुरारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ब्रश उद्योग को बढ़ावा देने की बात

मलिन बस्ती के बाद डीएम ब्रुश उद्योग के विषय में जानकारी लेने के लिए भारत ब्रुश कंपनी के कारखाने में पहुंची। उन्होंने ब्रुश बनाने के विषय में जानकारी करते हुए व्यापार में आने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी हासिल की। व्यापारियों को ब्रुश उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही। ब्रुश व्यापारी महफूज अहमद ने ब्रुश उद्योग को ओडीओपी में शामिल करने पर डीएम का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।