E-Rickshaw Overturned in Accident with Bike Three Injured in Jhalu ई रिक्शा पलटने से तीन सवारियां घायल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsE-Rickshaw Overturned in Accident with Bike Three Injured in Jhalu

ई रिक्शा पलटने से तीन सवारियां घायल

Bijnor News - नगर के नहटौर रोड पर एक बाइक सवार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गई। इस दुर्घटना में तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक सवार मौके से फरार हो गया। ई-रिक्शा चालक और सवारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 9 Feb 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
ई रिक्शा पलटने से तीन सवारियां घायल

नगर के नहटौर रोड पर स्टेट बैंक के पास एक बाइक सवार के पीछे से कट मारने से ई-रिक्शा पलट गयी, जिसमें ई-रिक्शा सवार सवारियों में से तीन के गंभीर चोटे आ गई। मौके से बाइक सवार युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। रविवार सुबह करीब 11.30 बजे ई-रिक्शा चालक मतलूब 40 वर्ष पुत्र मुन्ना ग्राम गंगोडा जट से अपनी ई-रिक्शा में सवारी भरकर बिजनौर की और जा रहा था। जैसे ही वो झालू स्टेट बैंक के पास पहुंचा, कि पीछे से आए एक बाइक सवार युवक ने उनकी ई-रिक्शा में साइड से आकर कट मार दिया, जिससे सड़क पर ई-रिक्शा पलट गयी। जिसमें ई-रिक्शा सवार तीन सवारी गंभीर घायल हो गयी। जिसमें उज्जैब 12 वर्ष पुत्र आसिफ के पैर मे चोट लग गई, अलीना 18 वर्ष पुत्री लड्ड़न के गुम चोट है, लेकिन वह बेहोश हो गई, अख़लिमा 34 वर्ष पत्नी लड्ड़न के हाथ मे चोट है। ई-रिक्शा चालक के सर व हाथ मे चोट आ गई। तीनों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी झालू चिकित्सक के यहाँ ले जाया गया, लेकिन वहां से कुछ देर बाद बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर झालू चौकी से हेड कॉन्स्टेबल शक्ति पवार ने पहुंचकर जानकारी हासिल की और बाइक को झालू चौकी पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।