बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत में अधेड़ की मौत, दो गम्भीर
Bijnor News - धामपुर में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में 65 वर्षीय मछिंदर सिंह की मौत हो गई। दो युवक, अयान और सोनू, गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने शव को...

तेज रफ्तार बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में अधेड़ की मौत हो गई तथा दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार को शाम धामपुर के मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी अयान पुत्र फहीम तथा सोनू पुत्र बबलू कालागढ़ से बाइक द्वारा घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान गांव भिक्कावाला स्थित सेंट मेरिस इण्टर कॉलेज के समीप पंहुचते ही अन्य बाइक से उनकी जोरदार टक्टर हो गई। हादसे में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर मोदीवाला निवासी मछिंदर सिंह पुत्र बैशाखा सिंह सहित अयान तथा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां मछिंदर सिंह (65 साल) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अयान तथा सोनू को गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।