चोरों ने बंद मकान खंगाले, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
Bijnor News - गांव मीमला में चोरों ने पांच मकानों में घुसकर हजारों रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पीड़ित परिवारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एएसपी ने जांच का...

गांव मीमला में बंद पड़े पांच मकान के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। चोरी की वारदात गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार रात में चोरों ने गांव मीमला में मनोज, मोहित, मनीष, सूरज, जितेंद्र के घर के ताले तोड़ डाले। चोर एसडीएम कार्यालय में पेशकार के पद पर कार्यरत सूरज के घर से नकदी सहित जेवर का बक्सा चोरी कर ले गए। जबकि जितेंद्र के घर से 20 हजार की नकदी सहित कीमती जेवर चोरी कर ले गए।
घटना के दौरान घरों में ताले लटके हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों ने वारदात को रेकी कर अंजाम दिया है। आरोप है कि दिन में एक संदिग्ध व्यक्ति गांव में घूमता हुआ भी देखा गया था। घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़ित परिवारों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।