boyfriend was caught in closed room with girlfriend family called the priest and got them married गर्लफ्रेंड के साथ बंद कमरे में प्रेमी को घरवालों ने पकड़ा, पंडित बुलाकर करवा दी शादी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़boyfriend was caught in closed room with girlfriend family called the priest and got them married

गर्लफ्रेंड के साथ बंद कमरे में प्रेमी को घरवालों ने पकड़ा, पंडित बुलाकर करवा दी शादी

रामपुर से रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। आहट होने पर परिजनों ने दोनों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। इस पर घरवालों ने पंडित बुलाकर दोनों की शादी करा दी। इसके बाद दुल्हन को भी हाथों-हाथ विदा कर दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 18 March 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड के साथ बंद कमरे में प्रेमी को घरवालों ने पकड़ा, पंडित बुलाकर करवा दी शादी

यूपी के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। आहट होने पर परिजनों ने दोनों को संदिग्ध हालत में देखा तो हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पंचायत के बाद प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कर दी गई। वहीं, ये मामला सुर्खियों में है।

ये मामला टांडा क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक युवती का पड़ोस के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात को किसी समय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दरवाजे पर तैयार खड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी को कमरे के अंदर ले गई। कुछ देर बाद परिजनों को आहट हुई तो वह चौकन्ना हो गए। जब कमरे में पहुंचे तो युवक-युवती संदिग्ध हालात में मिले। ये देखते हुए परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने दरवाजे को बाहर से बंदकर शोर मचा दिया। आसपास से तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कमरे में बंद प्रेमी युवक के गांव के ही दूसरे मोहल्ले का था।

इस बीच किसी ने पुलिस डायल 112 पर सूचना दे दी। जिसके बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रेमी के परिजनों और रिश्तेदारों को भी मौके पर बुला लिया गया। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच पंचायत शुरू हुई। पंचायत में हुए समझौते के मुताबिक दोनों के परिजन शादी कराने को तैयार हो गए। तभी ग्रामीणों ने पंडित को बुलाकर पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी गई। आखिर में दुल्हन की हाथों-हाथ विदाई भी कर दी गई।

ये भी पढ़ें:52 की उम्र में प्यार! 8 बच्चों की माँ ने आशिक के लिए छोड़ दिया परिवार
ये भी पढ़ें:दूसरी शादी के लिए पत्नी को मरवाया? महिला को कार ने रौंदा, परिजनों ने लगाया आरोप
ये भी पढ़ें:ससुर के साथ होली खेल रही थी बहू, सास ने लगा दी फटकार, नवविवाहिता ने की आत्महत्या

इटावा में होटल के बाहर प्रेमी के साथ बेटी को देखकर परिजनों का हंगामा

उधर, इटावा में होटल के बाहर बेटी को प्रेमी के साथ देख परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस युवती और उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए थाने ले गई। थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया। देर शाम तक दोनों पक्ष थाने पर बैठे रहे।

इकदिल थान क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक होटल है। 17 मार्च यानी सोमवार दोपहर एक गांव के रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका को लेकर होटल पहुंचा। इसी बीच युवती के परिजनों को इस बारे में पता चला तो वह होटल पहुंचे और हंगामा कर दिया। परिजनों ने कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को अपने साथ लेकर थाने ले गई। पुलिस ने युवक के परिजनों को भी थाने बुला लिया। इसके बाद दोनों के परिजनों के बीच पुलिस के सामने ही हंगामा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।