Severe Storm Devastates Mango Farmers Dreams Causes Price Surge आंधी ने ध्वस्त किये बागबानों के सपने, 50 प्रतिशत फसल बर्बाद, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSevere Storm Devastates Mango Farmers Dreams Causes Price Surge

आंधी ने ध्वस्त किये बागबानों के सपने, 50 प्रतिशत फसल बर्बाद

Bulandsehar News - फोटो---159आंधी ने ध्वस्त किये बागबानों सपने, 50 प्रतिशत फसलआंधी ने ध्वस्त किये बागबानों सपने, 50 प्रतिशत फसलआंधी ने ध्वस्त किये बागबानों सपने, 50 प्रत

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 12 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
आंधी ने ध्वस्त किये बागबानों के सपने, 50 प्रतिशत फसल बर्बाद

क्षेत्र में शुक्रवार की रात आई तेज आंधी और तूफान ने बागबानों के सपनों को रौंदकर बर्बाद कर दिया । आंधी तूफान से हुई इस बर्बादी के बाद लोगों के लिये आम का फल बहुत खास हो जाएगा। जिसके चलते इस बार घरेलू आम सामान्य कीमत पर मिलने की उम्मीद खत्म हो चली है। आंधी से हुआ ये नुकसान बागबानों के लिये बड़ा झटका है। आम की वेरायटी और गुणवत्ता के लिये देश और दुनिया मे अपनी छाप छोड़ने वाले फालपट्टी क्षेत्र बुगरासी के बागबान बीती रात्रि आई तेज़ आंधी से सदमे में हैं। फलों के राजा आम की पैदावार इस बार पहले के मुकाबले अधिक हुई थी। बौर के बाद फसल की स्थिति को देखकर बागबान काफी खुश नजर आ रहे थे। प्रकृति की मार ने आम की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। जिसके तहत बागबानों व व्यापारियों के अरमानों पर अब पूरी तरह पानी फिर चुका है। बागबान फरहतुल्ला खान, केदारनाथ त्यागी आदि ने बताया कि शुरूआत में बंपर फसल होने के कारण कुछ अच्छे की उम्मीद थी। लेकिन आंधी के चलते बहुत छोटे साइज़ का आम पेड़ से काफी अधिक मात्रा में गिर गया। जो किसी काम का नहीं है। अब बची खुची फसल पर सारा दारोमदार है।

घाटे का सौदा साबित हो रहा आम का कारोबार

व्यापारियों के लिये आम का कारोबार अब घाटे का सौदा साबित हो रहा है। आम की फसल के दौरान बागबानों के अलावा जाने कितने मज़दूरों को रोजगार मिल जाता है। जो कि पूरे वर्ष इसी पर निर्भर रहते हैं। बार बार प्रकृति का दंश झेलने वाली आम की फसल बर्बाद होने से लोग अब कुछ नया करने की सोच रहे हैं। बागबानों का कहना है कि ठीकठाक फसल को आंधी ने झकझोर दिया है। जिससे पूरे साल के सपने ध्वस्त हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।