बुलंदशहर : बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Bulandsehar News - बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर दौलत में एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय गोविंद उर्फ मोंटी राघव के रूप में...

बुलंदशहर। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर दौलत में आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर दौलत स्थित आम के बाग में कुछ लोगों ने बुधवार सुबह युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। शव 25 वर्षीय गोविंद उर्फ मोंटी राघव पुत्र राम प्रकाश के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की।
साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना खुर्जा देहात प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि अभी मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा आत्महत्या करना सामने आ रहा है। शिकायत मिलने पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।