सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलेगी जन औषधि केन्द्र की सुविधा
Chandauli News - फोटो-23-सदर पीएचसी पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते विधायक रमेश जायसवाल। फोटो-23-सदर पीएचसी पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते विधायक रमेश जायसवाल। फो

चंदौली। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू और सीएमओ डा. वाईके राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इसके बाद अतिथियों ने जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाओं एवं सुविधाओं के बारे में संचालक आशुतोष शरण जायसवाल से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों का संचालन सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। सरकार का प्रयास है कि सरकारी अस्पतालों पर आने वाले गरीब एवं मध्यम वर्गीय मरीजों को कम पैसे में अच्छी गुणवत्ता युक्त दवाएं उपलब्ध करायी जा सके।
इसी मंशा के तहत सरकार की ओर से अस्पतालों में जन औषधि केन्द्र की स्थापना की जा रही है। उम्मीद है कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों को जन औषधि केन्द्र से सस्ती और अच्छी गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध होगी। संचालन आशुतोष शरण जायसवाल ने बताया कि 1759 उच्च गुणवत्तायुक्त दवाइयों के साथ ही 280 सर्जिकल उपकरण जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध रहेगी। यहां आमजन को दवाएं 50 से 90 प्रतिशत कम रेट पर उपलब्ध होगी। इससे लोगों का कम पैसे में अच्छे से उपचार हो सकेगा। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी संजय कन्नौजिया, डा. विजय जायसवाल, वैष्णव कुमार जायसवाल, दिलीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, दिलीप सोनकर, भूपेंद्र मिश्रा, अभिषेक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।