फालोअप: कैबिनेट मंत्री और विधायक ने मृतक नागेंद्र के परिजनों को बंधाया ढांढस
Chandauli News - फोटो-18-गायघाट भंगड़ा गांव में मृतक नागेंद्र के परिजनों से मुलाकात करते मंत्री अनिल राजभर व विधायक कैलाश आचार्य फोटो-18-गायघाट भंगड़ा गांव में मृतक ना

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में पान की दुकान पर बैठे युवक की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में सोमवार की दोपहर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और विधायक कैलाश आचार्य ने गायघाट भंगड़ा गांव पहुंचे। वहां मृत युवक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। मंत्री ने पुलिस प्रशासन को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। बलिया खुर्द गांव में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर अपने दोस्तों के साथ बीते रविवार को पैसा निकालने गए भंगड़ा गांव निवासी नागेंद्र को पान की दुकान पर बलिया खुर्द गांव निवासी सुजीत चौहान ने अपने पिता की लाइसेंसी एक नाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक नागेंद्र के बड़े भाई रविंदर की तहरीर पर आरोपी सुजीत चौहान और उसके पिता राम अनुज चौहान के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लाइसेंसी बंदूक को जब्तकर लिया था। सोमवार को मामले की जानकारी मिलते ही मंत्री अनिल राजभर, विधायक कैलाश आचार्य, चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रदीप मौर्या, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुंदन गौड़, आशीष पाठक, विजयानंन्द द्विवेदी, दीपक पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।