Police Crackdown on Drunk Driving and Public Disorder in PDDU Nagar शराब पीकर उत्पात कर रहे 62 लोगों के खिलाफ कारवाई, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Crackdown on Drunk Driving and Public Disorder in PDDU Nagar

शराब पीकर उत्पात कर रहे 62 लोगों के खिलाफ कारवाई

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। रविवार की रात 62 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस शराबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 28 April 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर उत्पात कर रहे 62 लोगों के खिलाफ कारवाई

पीडीडीयू नगर। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर शिकंजा कस रही है। इस क्रम में बीते रविवार की रात 62 लोगों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है। पुलिस शराबियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिला पुलिस संबंधित थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा है। अभियान के दौरान बीते शनिवार की रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। वहीं एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस अभियान चला रही है। वहीं एसपी आदित्य लांग्हे ने लोगों से अपील की शराब पीकर वाहन चलाने या सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रव न करें। यदि शराब के नशे में उत्पात करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।