योजना का लक्ष्य स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना
Chandauli News - फोटो 25: कुडंलिया गांव में निरीक्षण कर जानकारी लेते नगर विधायक रमेश जायसवाल। योजना का लक्ष्य स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना योजना का लक्ष्य स्वच्छ पेयजल मु

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के कुंडलियां गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित ओवरहेड टैंक का विधायक रमेश जायसवाल ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन, रेगुलेटर, क्लोरीन युक्त स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, पंप हाउस और उच्च जलाशय सहित अन्य कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। विधायक ने कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर संतोष जताया। निरीक्षण के बाद ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, जिससे जलजनित बीमारियों से बचाव हो सके। विधायक ने ग्रामीणों से योजना का लाभ उठाने और जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि पेय जल आपूर्ति के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अमित राजपूत, सहायक अभियंता सीताराम यादव, उदयराज गुप्ता, जेई रवि शर्मा, परियोजना प्रबंधक राहुल सिंह, ग्राम प्रधान महेंद्र माही आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।