Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Court Sentences Man to Civil Imprisonment for Loan Default
ऋण भुगतान न करने पर एक माह की जेल
Deoria News - देवरिया,विधि संवाददाता । ऋण भुगतान न करने के मामले मे अपर जिलाजज की अदालत ने एक व्यक्ति को सिविल कारागार मे एक माह के लिये भेजा है। अधिवक्ता भुवनेश्वर
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 26 March 2025 05:43 AM

देवरिया,विधि संवाददाता । ऋण भुगतान न करने के मामले मे अपर जिलाजज की अदालत ने एक व्यक्ति को सिविल कारागार मे एक माह के लिये भेजा है।
अधिवक्ता भुवनेश्वर मिश्र के अनुसार बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी राजूकुमार यादव जो महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी से वाहन ऋण चार लाख बीस हजार का लिये थे। ऋण भुगतान न करने के कारण अपर जिलाजज मॄदांश कुमार की अदालत ने राजूकुमार को एक माह के सिविल कारावास मे जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।