अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत का बुल्डोजर
Deoria News - भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत प्रसाशन का बुल्डोजर शुक्रवार को सड़क पर किए गए अतिक्रमणकारियों पर गरजा। नगर पंचायत प्रशासन के इस कार्रवाई

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत प्रसाशन का बुल्डोजर शुक्रवार को सड़क पर किए गए अतिक्रमणकारियों पर गरजा। नगर पंचायत प्रशासन के इस कार्रवाई से नगर में दिन भर हड़कंप मचा रहा। नगर पंचायत प्रशासन ने टाउन एरिया से लेकर दुर्गा मंदिर रोड, स्टेशन रोड में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तोड़कर साफ किया। अतिक्रमण हटाने का कार्य दोपहर से नगर पंचायत कार्यालय से आरंभ होकर दुर्गा मंदिर रोड ,स्टेशन रोड होते रेलवे स्टेशन के सामने तक पहुंचा। यह देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सड़क के दोनों किनारे पटरी पर दुकानदारों द्वारा रखे दुकान स्वयं हटाए जाने लगा। ऊपर टांगे दुकान के नाम का होल्डिंग भी दुकानदार स्वयं हटा लिए।
जहां पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था उसे तोड़कर हटाया गया। कहीं-कहीं नगर पंचायत कर्मचारी और अधिकारियों को दुकानदारों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अमित सिंह, नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह, लेखपाल तथा नगर पंचायत कर्मी रणजीत प्रताप सिंह उर्फ लाला, अजय आर्य, पवन राय, नरेंद्र कुशवाहा, ऋषिकेश गुप्ता सहित सभी सफाई कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।