मारपीट के मामले में बंद आरोपी की पुलिस ने की पिटाई
Deoria News - लार(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रावतपार अमेठिया गांव के एक युवक को पुलिस

लार(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रावतपार अमेठिया गांव के एक युवक को पुलिस ने मारपीट के एक मामले में बंद किया था। आरोप है कि रात में लॉकअप से बाहर निकाल कर थाने के पिछवाड़े ले जाकर एक हेड कांस्टेबिल ने आरोपी युवक से पैसे की मांग की। जब युवक ने पैसे नहीं होने की बात की और अपने गरीबी का हवाला दिया तो दीवान जी उखड़ गए। दीवान ने थाने के पिछवाड़े जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है वहां लाठियों से पिटाई शुरू की। युवक के हाथ, पीठ, जांघ पर लाठियों के निशान हैं।
इस मामले में घायल युवक शाहिद पुत्र जनाब आलम निवासी रावतपार अमेठिया ने खरवानिया चौकी के एक दीवान पर पैसे मांगने और नहीं देने पर बुरी तरह से पिटाई का आरोप लगाया है। इंटरनेट मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हैं। उक्त संबंध में सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला ने कहा कि युवक पर पहले से ही एक मामला दर्ज है। पुलिस उसी मामले में गिरफ्तार कर थाने लाई थी। पैसे मांगने और पिटाई करने के मामले की जांच की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।