30 घण्टे बाद विद्युत आपूर्ति हुई बहाल
Deoria News - देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी, जिससे 23 हजार उपभोक्ताओं को 30 घंटे तक बिजली नहीं मिली। कर्मचारियों की मेहनत के बाद, शुक्रवार रात सभी फीडरों से...

देवरिया, निज संवाददाता। तेज हवा और बारिश के कारण तरकुलवा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लखड़ा गयी थी। इसके चलते उपकेंद्र से जुड़े लगभग सवा सौ गांवों के 23 हजार उपभोक्ताओ को 30 घण्टे बिजली नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद 30 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
तरकुलवा बघौचघाट दोनो केंद्रों से जुड़े कई इलाकों में बुधवार की देर रात से आपूर्ति ठप रही वहीं हवा व बारिश के चलते कुछ स्थानों पर कही तार टूट कर गिर गए थे तो कही विद्युत पोल भी टेढ़े हो गए थे। आपूर्ति प्रभावित होने से सुबह लोगो के घर में पानी की दिक्कत हुई। तेज हवा बारिश के चलते लाईनमैनों को फॉल्ट ढूढने में भी समस्या आ रही थी लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद कसया से तरकुलवा के बीच लगभग दर्जनों जगह टूटे तार को उसको ठीक करने के बाद रविवार की रात विद्युत आपूर्ति बहाल तो हुई लेकिन केवल गढ़रामपुर ही फीडर से सप्लाई चलती रही जबकि तरकुलवा व बंजारीया फीडर बंद रहे। शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे विद्युत आपूर्ति सभी फीडरों से बहाल कर दी गई। इस संबंध में जेई लवलेश सिंह ने बताया कि आपूर्ति बहाल कर दी गई है। कोई समस्या नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।