During checking Shahjahanpur constable hit woman with stick she fell from bike and was crushed by dumper she died यूपी में चेकिंग के दौरान सिपाही ने मारा डंडा, बाइक से गिरी महिला को डंपर ने कुचला, मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During checking Shahjahanpur constable hit woman with stick she fell from bike and was crushed by dumper she died

यूपी में चेकिंग के दौरान सिपाही ने मारा डंडा, बाइक से गिरी महिला को डंपर ने कुचला, मौत

  • शाहजहांपुर में पुलिस की जरा सी लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई। निगोही क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग पर धुल्लिया नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही द्वारा डंडा मारने से एक महिला बाइक से नीचे गिर पड़ी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, निगोही (शाहजहांपुर)Sun, 20 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में चेकिंग के दौरान सिपाही ने मारा डंडा, बाइक से गिरी महिला को डंपर ने कुचला, मौत

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस की जरा सी लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई। निगोही क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग पर धुल्लिया नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही द्वारा डंडा मारने से एक महिला बाइक से नीचे गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। देर शाम तक दोनों ओर 20 किमी तक जाम लगा रहा। विधायक सलोना कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी जताई और परिजनों को सांत्वना दी।

निगोही के कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी अमरवती और दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर रविवार शाम बीसलपुर क्षेत्र के चठिया गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान धुल्लिया नहर के पास वाहन चेकिंग देखकर प्रदीप हड़बड़ा गए और उन्होंने बाइक की गति धीमी कर दी। इससे पहले बाइक रुकती तभी एक पुलिसवाले ने उन लोगों पर डंडा फेंक दिया, जिसके चलते पीछे बैठीं अमरवती बाइक से सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर का पहिया अमरवती के ऊपर से निकल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद डंडा मारने वाला सिपाही मौके से भाग गया। पुलिसकर्मी की वजह से महिला की मौत से भड़के लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। पीड़ित परिवार ने पूरे थाने का स्टाफ सस्पेंड करने की मांग की है। जाम की वजह से दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर तक जाम लग गया। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि विवाह के सीजन में मेरे मना करने के बावजूद नित्य चेकिंग क्यों की जा रही है।

चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न हुआ तेज

शाहजहांपुर महानगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के बजाए लगातार वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न कर रही है। कुछ समय के लिए वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न कम हुआ था, लेकिन अब चार दिन से पुलिसिया उत्पीड़न चरम पर है। शाहजहांपुर महानगर के हर चौराहे और तिराहे पर पुलिस कर्मी वाहनों का चालान करने में ही जुटे रहते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चेकिंग के नाम पर खूब चालान काटे जा रहे हैं। इसी वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न का ताजा मामला निगोही में धुल्लिया नहर के पास हुई कल्याणपुर निवासी अमरीशा की मौत है, जिसे सिपाही ने डंडा मारा तो वह बाइक से गिर गई, फिर डंपर ने उसे कुचल दिया और मौत हो गई।

शाहजहांपुर पुलिस के हालात भी देखिए अमरीशा की मौत के बाद जाम लगाया गया, पांच घंटे के बाद एसपी सिटी देवेंद्र मौके पर पहुंचे। इससे पहले निगोही एसओ और सीओ प्रयांक जैन जाम खुलवाने के लिए जूझते रहे। परिजन लगातार संबंधित पुलिस स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग करते रहे। विधायक सलोना कुशवाहा भी समझाने में लगी रहीं। पर ग्रामीणों के आक्रोश के आगे उनकी भी एक नहीं चली। बता दें कि पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के लोग शाहजहांपुर महानगर में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों के ही चालान काटते हैं, उनके वाहनों की चाबियां निकाल लेते हैं। भले ही ग्रामीणों के पास पूरे कागज हों, हेलमेट लगा हो, फिर भी किसी न किसी कारण को दिखा कर उनकी बाइक का चालान काट दिया जाता है। शाहजहांपुर के कई व्यापार मंडलों ने पहले भी पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि चालान काटने की वजह से ग्रामीणाें का शाहजहांपुर आना ही बंद हो गया है, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की वजह से हम लोगों का व्यापार चौपट हो गया है।