नक्शा पास कराने के लिए महीनों से दौड़ रहे थे बुजुर्ग, वीसी ने मातहतों को फटकारा; दौड़ पड़ी फाइल
- मानचित्र समाधान दिवस में पहुंचे एक बुजुर्ग ने जब वीसी को बताया कि भवन का नक्शा पास कराने के लिए एनओसी पाने को महीनों से दौड़ रहे हैं पर उनकी फाइलों को लटकाया जा रहा है। इस पर वीसी नाराज हो गए, उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकारा। वीसी ने तुरंत उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

एलडीए मुख्यालय पर आयोजित मानचित्र समाधान दिवस में पहुंचे एक बुजुर्ग ने जब वीसी को बताया कि भवन का नक्शा पास कराने के लिए एनओसी पाने को महीनों से दौड़ रहे हैं पर उनकी फाइलों को लटकाया जा रहा है। इस पर वीसी नाराज हो गए, उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकारा और तुरंत उचित कार्रवाई के लिए कहा। वीसी की फटकार के बाद उनकी एनओसी के कागज को पूरा कर तत्काल तहसील के लिए प्रेषित कर दिया गया।
मानचित्र समाधान दिवस में पहुंचे अभिनव यादव ने बताया कि वह आईआईएम रोड पर निर्माण करा रहे हैं। नक्शा के लिए एनओसी पाने को वह चक्कर काट रहे हैं। इस पर एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने उनकी फाइल देखी और अर्जन अधिकारी को तलब किया। फाइल रोकने के लिए उन्हें फटकारा तुरंत एनओसी के लिए कागजी कार्यवाही को पूरा करने का निर्देश दिया। वीसी की फटकार के बाद कुछ ही देर में एनओसी के लिए कागजी कार्यवाही पूरी कर दी गई।
उसके बाद फाइल तहसील को प्रेषित भी कर दी गई। समाधान दिवस में आए दीपिका एवं प्रकाश अग्निहोत्री ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में आवासीय भवन मानचित्र के लिए, जानकीपुरम में व्यवसायिक भवन का निर्माण करा रहे रूपेश कुमार ने शमन मानचित्र के लिए आवेदन किया। दोनों की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर मानचित्र स्वीकृत कर दिया गया।
राम रतन कनौजिया ने ऐशबाग में आवासीय भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था, जिसमें एनओसी न मिलने के कारण प्रकरण लंबित था। उन्हें मौके पर ही लैंड यूज, ट्रस्ट व अर्जन आदि की एनओसी प्रदान की गई। समाधान दिवस में पहुंची महानगर की सुनीता सिंह का शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 08 आवेदकों को मौके पर एनओसी प्रदान की गई। 29 मानचित्र/शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए।
10 हजार वर्गमीटर में बनेगा अस्पताल
गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में जल्द ही 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बहुमंजिला अस्पताल बनेगा। इससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक और विकल्प मिलेगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण में शुक्रवार को आयोजित किए गए मानचित्र समाधान दिवस में मिडलैण्ड हेल्थकेयर ग्रुप के इस अस्पताल का मानचित्र स्वीकृत किया गया।