All India Farmers Union Demands Solutions to Four Key Issues from SDM Jalesar ऑल इंडिया किसान यूनियन में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAll India Farmers Union Demands Solutions to Four Key Issues from SDM Jalesar

ऑल इंडिया किसान यूनियन में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Etah News - ऑल इंडिया किसान यूनियन ने एसडीएम जलेसर भावना विमल को चार सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपा है। समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। मुख्य मुद्दों में चकरोड, नाली, टूटे पोलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 26 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया किसान यूनियन में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चार सूत्रीय समस्याओं के समाधान को ऑल इंडिया किसान यूनियन ने एसडीएम जलेसर भावना विमल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराये जाने की मांग की है। निस्तारण न होने पर जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन को चेतावनी दी है। ऑल इंडिया किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सोबरन सिंह ने बताया दर्जनों बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। चार सूत्र समस्याओं में अकबरपुर हवेली में चकरोड, नाली सही कराई जाए। रेजुआ विद्युत लाइन पर टूटे पोलों को तत्काल बदलवाये, छोटे मियां बड़े मियां पर निगरानी समिति में किसान यूनियन की सहभागिता की कराई जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रतिपाल सिंह, नाथू सिंह, मंगेश सिंह, रामसेवक शर्मा, वीरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।