चेकिंग में राजश्री पान मसाला-मोटी सेवई का भरा सेम्पल, जांच को भेजा गया
Etah News - होली के मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने हजारा नहर पर पान मसाला और मोटी सेवई के सैंपल भरे। 9-10 मार्च को 10 खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अभियान का उद्देश्य...

होली के मौके पर अभियान चेकिंग के दौरान हजारा नहर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पान मसाला, मोटी सेवई का सैंपल भरा है। टीम ने दो दिन में दस खाद्य पदार्थों से सैंपल लेकर जांच को प्रयोगशाला में भेजे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। होली त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के चेकिंग एवं सैंपल भरे जा रहे हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि 9, 10 मार्च को टीम ने 10 सैंपल भरकर जांच को भेजे। उन्होंने बताया कि आगरा रोड स्थित हजारा नहर पुल पर चेकिंग के दौरान पान मसाला, मोटी सेवई का सैंपल भरा। उन्होंने बताया कि आपूर्तिकर्ता रुद्रांश ट्रेडिंग कंपनी हापुड़ का पान मसाला से भरा वाहन एटा से होकर गुजर रहा था। चेकिंग के दौरान पान मसाला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसी प्रकार निर्माता एमएस गृह उद्योग आगरा की मोटी सेवई से भरे वाहन का चेकिंग के दौरान सैंपल भरकर जांच को भेजा गया है।
आरपी फ्रूड प्रोडक्ट एटा से निर्मित रंगीन कचरी का सैंपल भरकर जांच को भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सोनू यादव, दुर्गेश यादव, राकेश कुमार से मिश्रित दूध का एक-एक सैंपल, शमशुद्दीन किराना स्टोर सकीट रोड चपरई से सरसों का तेल, भूलापुरा मनोज कुमार के यहां से सरसों का तेल का सैंपल भरा गया है। कल्यानपुर बुरहना में चंद्रवीर की दुकान और भगीपुर में दिनेश की दुकान से खोया का सैंपल भरकर जांच को भेजा गया है।
140 किलो कचरी-68 किलो सरसो तेज सीज
होली अभियान में अब तक नगर, ग्रामीण क्षेत्र में छापामारी कर 140 किलो रंगीन कचरी, 68 किलो सरसों का तेल सीज किया गया है। अभियान में अभी तक 28 सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। अभियान में वह दुकानदारों, विक्रेताओं को खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट न करने की हिदायत दे रहे है। केके त्रिपाठी , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।