कुबेर फाइनेंस के भवन को किया गया सीज, हाईकोर्ट ने दिए थे आदेश
Etah News - हाईकोर्ट के आदेश से कुबेर फाइनेंस की बिल्डिंग को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। कंपनी के दिवालिया होने के बाद, दुकानदारों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की...

हाईकोर्ट के आदेश से कुबेर फाइनेंस की बिल्डिंग को जिला प्रशासन ने सीलकर भारत सरकार के सुपुर्द कर दिया। लोगों का पैसा डूबने के बाद यह कंपनी दिवालिया हो गई थी। इसमें काम कर रहे दुकानदारों को पहले ही जानकारी देकर बता दिया गया था। मंगलवार की दोपहर में बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई की। जीटी रोड पर कुबेर फाइनेंस के नाम से बिल्डिंग थी। इसमें इस भवन में आधा दर्जन के करीब दुकानदार अपना काम कर रहे थे। हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी किया गया था कि जिला प्रशासन इस बिल्डिंग को खाली कर सील करा दिया।
मंगलवार को एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, नायब तहसीलदार, सीओ के अलावा कोतवाली नगर पुलिस कुबेर भवन पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस भवन को सील कर दिया, जो दुकानदार थे उन्हें पहले ही बता दिया जा चुका था कि यह भवन सील किया जाना है। भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की ओर से दो अधिकारी यहां भी आए थे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद इसे जब्त कर लिया। माना जा रहा है कि अब इस भवन मूल्य निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद नीलामी की जाएगी। इसमें जो पैसा आएगा वह भारत सरकार के पास जमा किया जाएगा। जनपद में बड़ी संख्या में लोग हैं जिन्होंने कुबेर फाइनेंस में पैसा जमा किया था। इसके बाद कंपनी रातो रात फरार हो गई थी। यह लोग हर माह कलक्ट्रेट धरना स्थल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते है। हाईकोर्ट के आदेश पर कुबेर भवन को सील किया गया है। प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद मंत्रालय की ओर से भेजे गए अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है। जगमोहन गुप्ता, एसडीएम सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।