UCO Bank Manager Misuses Position Fraud Exceeds 5 Crore बैंक मैनेजर व 29 ग्राहकों पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUCO Bank Manager Misuses Position Fraud Exceeds 5 Crore

बैंक मैनेजर व 29 ग्राहकों पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा

Etah News - यूको बैंक के प्रबंधक अच्युत और उसके कर्मियों ने मिलकर बैंक ग्राहकों से 5 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। सहायक महाप्रबंधक ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 5 March 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
बैंक मैनेजर व 29 ग्राहकों पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा

यूको बैंक बैंक मैनेजर ने कर्मियों के साथ मिलकर पद का दुरुपयोग किया। बैंक के ग्राहकों से मिलकर पांच करोड़़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर दी गई। पुलिस कार्रवाई न होने पर सहायक महाप्रबंधक ने न्यायालय के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले ग्राहकों ने तत्कालीन बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी कर लोन के आए रुपये हड़पने का आरोप लगाए थे। इसमें बैंक मैनेजर जेल भी गया है। यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक अंचल प्रमुख कानपुर ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि यूको बैंक की एटा में शाखा जिले में है। वर्ष 2022 से 2024 तक एटा नगर की यूको बैंक के प्रबंधक अच्युत रहे। उनका स्थानांतरण कानपुर नगर स्थित अर्मापुर इस्टेट शाखा के लिए हो गया था। उनके एटा शाखा के कार्यकाल के दौरान बैंक में विभिन्न पदों पर तैनात कंचन असवानी, परितोष मिश्रा, राम चन्द्र अग्निहोत्री कार्यरत रहे। एटा शाखा के ऋण-व्यापार में बढ़ोतरी के उ‌द्देश्य से बैंक ने डायरेक्ट सेलिंग एजेंट (डीएसए) के रूप में नीरज पुत्र जयप्रकाश, नेहा पत्नी अक्षय को नियुक्त किया था। अक्षय अपनी पत्नी नेहा के लिए बैंक का काम करता था। डीएसए ग्राहकों से बात करके बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते थे। इसके एवज में उनको बैंक से बैंक की पॉलिसी के अनुसार कमीशन मिलता है। अच्युत के स्थानान्तरण के बाद बीते साल जनवरी से लेकर जून तक कई ग्राहकों ने शिकायत की थी कि तत्कालीन मैनेजर ने अभिलेखों में धोखाधड़ी,जालसाजी पद के प्रभाव का दुरुपयोग करके ग्राहकों के ऋण खातों से अनाधिकृत निकासी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।