Workers Demand Action Against Weekly Closure Violations by Shopkeepers शहर में कड़ाई से कराया जाए साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsWorkers Demand Action Against Weekly Closure Violations by Shopkeepers

शहर में कड़ाई से कराया जाए साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित

Etah News - मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार खुले रहने से श्रमिकों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। श्रमिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्हें एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 28 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
शहर में कड़ाई से कराया जाए साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित

मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के बाद भी शहर के बाजार खुले रहते हैं। दुकानदार थोड़े से लालच में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन कर श्रमिकों के अधिकारों का हनन कर रहे है। मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर श्रमिकों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि मंगलवार को सप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार खुले रहे है। इससे इन दुकानों, प्रतिष्ठानों, कंपनियों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को एक दिन का अवकाश भी नहीं मिलता है। दुकानदार, व्यापारी अपने लाभ के लिए दुकानें खोलकर उनका शोषण कर रहे हैं।

साप्ताहिक अवकाश न मिलने के कारण वह अपने घरेलू कार्य नहीं कर पाते है। बिना अवकाश के श्रमिक तनावग्रस्त हो रहे हैं। श्रमिकों ने जिलाधिकारी से मंगलवार के दिन साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने वाले दुकानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शहनवाज, सुरेश, नीरज, शिवा, अंकित, सोनू, उज्जवल सिंह, राहुल, विजय कुमार, विकास, परघट सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।