Shock as Man s Body Found in Dried Well After Morning Walk इटावा में टहलने निकले युवक का शव सूखे कुएं में मिला, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsShock as Man s Body Found in Dried Well After Morning Walk

इटावा में टहलने निकले युवक का शव सूखे कुएं में मिला

Etawah-auraiya News - शहर के मोहल्ला मड़ैया शिवनारायण में 48 वर्षीय अशोक कुमार राठौर का शव सूखे कुंए में मिला। वह गुरुवार सुबह टहलने निकले थे और देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन शुक्रवार को गांव वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 26 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में टहलने निकले युवक का शव सूखे कुएं में मिला

शहर से एक दिन पहले टहलने के लिए निकले युवक का शव थाना क्षेत्र में चोर बरी के पास बने सूखे कुंआ में मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली सदर क्षेत्र में मोहल्ला मड़ैया शिवनारायण में रहने वाले 48 वर्षीय अशोक कुमार राठौर गुरुवार सुबह छह बजे से घर से टहलने को निकले थे। देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजन नाते रिश्तेदारों के साथ उनकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर में गांव वालों ने सूखे कु यें में देखकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, कुंआ में पड़े शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे जिन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह अशोक घर से टहलने के लिए निकला था जो कि हार्ट का मरीज भी था। जहां तक कैसे आया यह जांच का विषय है। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।