इटावा की बेटी ने युवा संसद में दिया भाषण
Etawah-auraiya News - भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद में इटावा की ओजस्वी गुप्ता ने उत्कृष्ट भाषण दिया। जिला स्तर से चुने गए प्रतिभागियों में से एक, ओजस्वी ने मुख्यमंत्री...
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित विकसित भारत युवा ससंद में इटावा की ओजस्वी गुप्ता ने इटावा की ओर से तर्कपूर्ण भाषण दिया। इसे सराहा गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चुनकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा गया था। विधानसभा में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इसका शुभारम्भ किया। इसके दूसरे सत्र में ओजस्वी गुप्ता ने अपने नाम के अनुरुप ओजस्वी भाषण दिया, जिसे सराहा गया। ओजस्वी शहर के मोहल्ला कटरा बल सिंह के रहने वाले अखिलेश कुमार गुप्ता की पुत्री है और ग्रेजुृएशन के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।