यूपी में इस एटीएम से निकलने लगे 500-500 के नकली नोट, पुलिस ने बंद करवाया ATM
- शाहजहांपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एसबीआई एटीएम से नकली नोट निकलने लगे। एक नहीं कई ग्राहकों ने जैसे ही कार्ड लगाया तो एटीएम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाए मनोरंजन बैंक लिखे नोट उगलने लगा।

यूपी के शाहजहांपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एसबीआई एटीएम से नकली नोट निकलने लगे। एक नहीं कई ग्राहकों ने जैसे ही कार्ड लगाया तो एटीएम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाए मनोरंजन बैंक लिखे नोट उगलने लगा। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई लेकिन काफी देर तक वह मानने को तैयार ही नहीं हुई, लेकिन जब पुलिस ने खुद अपनी आंखों से नकली नोट निकलते देखा तब जाकर विश्वास हुआ। इसके बाद एटीएम को आनन फानन बंद करा दिया।
एटीएम से नकली नोट निकलने की घटना शुक्रवार शाम की है। कलान नगर के थाना मोड़ निवासी सुमित गुप्ता एसबीआई के एटीमए से रुपए निकालने शाम को गए। 10000 रुपए का ट्राइजेंक्शन किया। चार नोट नकली निकले।नगर के ही विक्रपुर रोड निवासी आकाश श्रीवास्तव ने 3000 रुपए निकाले, एक नोट नकली निकला।दोनों पीड़ितों ने थाने पर शिकायत की।
शनिवार सुबह चांदपुर ईंट भट्टे पर रहने वाले बिहार के विक्की ने 7500 रुपए निकाले। एक नोट नकली निकला। नगर के शान मिल के पास रहने वाले शिकुमार ने 10000 रुपए निकाले। दो नोट नकली निकले। 18 घंटे में एटीएम से नकली नोट की चार शिकायतें आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना को लेकर एसबीआई के शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। बंदी का दिन होने के कारण जांच नहीं हो सकी।
एसएसओ प्रभाष चंद्र ने बताया चार ग्राहकों की एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायतें आई हैं।एटीएम को बंद करा दिया गया।सोमवार को जांच होगी।इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी।
एसबीआई शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार का कहना है कि कलान नगर में एसबीआई का एटीएम लगा है वह टाउन हाल से संबंधित है। कलान ब्रांच से एटीएम का कोई सबंध नहीं है। वैसे मेरे कंट्रोलर को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही जांच के साथ कार्यवाही होगी।