Mass Arrest of 58 Wanted Criminals in Farrukhabad Police Operation वांछित पकड़ने के लिए चले अभियान में 58 गिरफ्तार , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMass Arrest of 58 Wanted Criminals in Farrukhabad Police Operation

वांछित पकड़ने के लिए चले अभियान में 58 गिरफ्तार

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में शनिवार रात से शुरू किए गए अभियान में 58 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में यह अभियान चला, जिसमें विभिन्न थानों की पुलिस टीम शामिल रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 27 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
वांछित पकड़ने के लिए चले अभियान में 58 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, संवाददाता। वांछित पकड़ने के लिए शनिवार की रात से चलाये गये अभियान में 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह वह लोग हैं जो अलग अलग मुकदमों में वांछित चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने वांछित पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को लगाया जिसके चलते इतनी संख्या में लोग पकड़े गये। शनिवार की रात 10 बजे से वांछित पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान चलाया गया। यह अभियान सोमवार की सुबह 10 बजे तक चला। इस अवधि में शहर कोतवाली में 3, फतेहगढ में 12, मऊदरवाजा 6, कादरीगेट 2, महिला थाना 3, मोहम्मदाबाद कोतवाली 4, नवाबगंज थाना 2, जहानगंज थाना 7, अमृतपुर थना 4, राजेपुर और कमालगंज थाना पुलिस ने 4-4 वांछितो को पकड़ा।

कायमगंज ने 1, शमसाबाद ने 2, कंपिल ने 1 और मेरापुर थाना पुलिस ने 3 वांछित पकडे़। इन सभी वांछितो का चालान कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी चलेगा। उन्होंने थानेदारों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों पर पूरी तरह से नजर रखे। रात्रि गश्त में कोई लापरवाही न हो। वह स्वयं भी चेकिंग करेंगी। कहीं लापरवाही पायी जायेगी तो कार्रवाई होगी। थाने पर जो पहुंचे उसकी बात को अच्छे से सुना जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।