Challenges in Old Age Pension Scheme Thousands Face Issues with E-KYC and NPCI Linking 26 हजार पेंशनर्स ने नहीं कराई ई-केवाइसी व एनपीसीआइ , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsChallenges in Old Age Pension Scheme Thousands Face Issues with E-KYC and NPCI Linking

26 हजार पेंशनर्स ने नहीं कराई ई-केवाइसी व एनपीसीआइ

Fatehpur News - 26 हजार पेंशनर्स ने नहीं कराई ई-केवाइसी व एनपीसीआइ26 हजार पेंशनर्स ने नहीं कराई ई-केवाइसी व एनपीसीआइ26 हजार पेंशनर्स ने नहीं कराई ई-केवाइसी व एनपीसीआइ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
26 हजार पेंशनर्स ने नहीं कराई ई-केवाइसी व एनपीसीआइ

फतेहपुर। सरकार ऐसे वृद्ध जिनके आय का कोई स्रोत नहीं है,उनके जीवन यापन के लिए वृद्धा पेंशन योजना चला रखी है। इस योजना के जिले में दो नगर क्षेत्र और 13 ब्लाकों में लगभग 26 हजार लाभार्थी पेंशनर ऐसे है जिन्होंने अपने खाते की ई-केवाइसी व एनपीसीआइ नहीं कराई है जिसके चलते उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं जा पा रही है। जबकि जिले में इस योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 54 हजार के आसपास है, इसमें से 28 हजार लाभार्थियों के खाते में उनकी पेंशन राशि भेजी जा चुकी है। समाज कल्याण विभाग से मिलने वाले वृद्धा पेंशन को लेकर लाभार्थी परेशान हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लाभार्थी किस्त नहीं मिलने की समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचते हैं। कभी ई-केवाईसी तो अब एनपीसीआइ लिंक को लेकर वृद्धों को परेशान होना पड़ रहा है। जिले में 54 हजार वृद्धों को बतौर वृद्धा पेंशन हर माह एक हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में भेजी जाती है। सरकार की ओर से इन पेंशनरों का ई-केवाईसी कराने का प्रावधान किया गया।

अब बैंकों से एनपीसीआइ लिंक कराने का प्रावधान किया गया है। इस पेंच के चलते जिले के हजारों पेंशनर अभी भी कार्यालयों का चक्कर काटते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि करीब बीस हजार से अधिक की सूची है लेकिन इसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों की मृत्य हो चुकी है। जिनकी डीवीटी नहीं हुई है, कैम्प लगा कर ऐसे लाभार्थियों की ई केवाईसी कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।