फतेहपुर में प्रधानी की रंजिश में भाई-बेटे समेत किसान नेता की हत्या
Fatehpur News - फतेहपुर में मंगलवार सुबह किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय और छोटे भाई रिंकू को ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पप्पू सिंह की मां ग्राम प्रधान हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन...
फतेहपुर। हथगाम थाने के तहिरापुर चौराहा पास बाइक सवार किसान नेता 50 वर्षीय पप्पू सिंह, इनके पुत्र 22 वर्षीय अभय सिंह और छोटे भाई 40 वर्षीय रिंकू सिंह निवासी अखरी थाना हथगाम की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने मंगलवार सुबह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। मौके पर हथगाम, हुसेनगंज व सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद शव उठाने देंगे। गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व साथ रहे लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।