बाहर मेडिकल स्टोर, अंदर चलता था हास्पिटल
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र के कई चौराहों व गांवों में झोलाछाप की भरमार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र के कई चौराहों व गांवों में झोलाछाप की भरमार है। ये कथित डॉक्टर इतने होशियार हैं कि लाइसेंस लेकर बाहर मेडिकल स्टोर खोल लिये हैं और उसकी आड़ में अंदर घर में हास्पिटल चला रहे हैं। सब ठीक चलता रहा तो ठीक, लेकिन जब किसी मरीज के साथ अनहोनी हो जाती है तो पोल खुल जाती है। ये इतने दलाल पाल कर रखते हैं जो मामला खराब होने पर उसे तुरंत मैनेज करने लगते हैं।
ताजा मामला रविवार का है। क्षेत्र के इलाहाबाद में एक कथित डॉक्टर के यहां एक 40 वर्षीय युवक इलाज कराने पहुंचा तो उसकी हालत इस कदर बिगड़ गई कि उसे एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया गया। बुखार पीड़ित इस मरीज को इलाज के दौरान खून की उल्टी होने लगी और पीएचसी पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल स्टोर के अंदर से मरीज को स्ट्रेचर पर बाहर निकालकर एंबुलेंस में रखा जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। फिलहाल इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई होने की खबर नहीं है और मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।