हंगामे के बीच 13 घंटे चली कार्यवाही,नहीं लिखे गए प्रस्ताव
Fatehpur News - -दूसरे दिन प्रस्ताव लिखकर सदन की कार्यवाही हो सकी पूरी फतेहपुर, संवाददाता नगर पालिका सदन की ऐतिहासिक बैठक चलने के 13 घंटे बाद भी किसी निष्कर्ष पर नही

फतेहपुर। नगर पालिका सदन की ऐतिहासिक बैठक चलने के 13 घंटे बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। महज सदन की कार्यवाही पूरी करते करीब 15 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। वहीं दूसरे दिन भी प्रस्ताव लिखे गए, इसके साथ ही नाला सफाई के साथ ही साल भर नाली सफाई के कामों पर विचार किया गया। जिससे बारिश में परेशानियों को टाला जा सके। नगर पालिका सदन की बैठक सोमवार को एक बजे से शुरू होकर रात दो बजे तक चलती रही जिसमें रुक-रुककर हंगामे होते रहे। इस बीच बाकरगंज व हरिहरगंज सभासद के मध्य विकास कार्य को लेकर विवाद होने पर हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान द्वारा वार्ड में विकास कार्य न कराए जाने को लेकर आत्महाद की धमकी दी गई।
जिस पर मामला बड़ता देख नगर पालिका को छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं एक गुट के सभासदों द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई। देर रात तक चले हंगामे के बाद सभासदों को शांत करवाकर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई। रात दो बजे मसवानी, सैय्यदवाड़ा, खेलदार, पनी, पीरनपुर, कृष्ण बिहारी नगर, सिविल लाइन, चंदियाना, ज्वालागंज वार्ड में 30-30 तथा शेष 25 वार्डों में 50-50 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराए जाने पर सहमति बन सकी। देर रात चेयरमैन की अपील पर बैठक को समाप्त किया जा सका।
बारिश से पूर्व नगर पालिका द्वारा कराए जाने वाले नाला सफाई के काम को 60 लाख रुपये से कराए जाने पर सहमति बनी। वहीं अब तक करीब एक करोड की लागत से नालियों की सफाई के काम दो माह कराए जाने के स्थान पर 90 कर्मचारी रखकर पूरे साल सफाई करवाने व कर्मचारियों को 12-12 हजार रुपये वेतन दिए जाने पर सहमति बन सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।