बोले फिरोजाबाद: चिश्ती नगर में कभी नहीं मिला दो वक्त का पानी
Firozabad News - फिरोजाबाद के चिश्ती नगर में नगर निगम की बदइंतजामी के कारण लोग पानी और सड़कों की समस्या का सामना कर रहे हैं। पाइपलाइन होने के बावजूद घरों में पानी नहीं पहुंचता, जबकि निगम टैक्स के नोटिस भेज रहा है।...

फिोजाबाद। नगर निगम की बदइंतजामी की सूरत देखनी है तो आइए चिश्ती नगर। वार्ड नंबर 54 का यह इलाका वो क्षेत्र हैं, जहां पर पानी की पाइप लाइन पड़ी है, लेकिन घरों में पानी नहीं पहुंचता है। निगम के जल मूल्य के नोटिस जरूर इन परिवारों को लगातार मिल रहे हैं। सड़कों पर लोग चलते हैं तो दिन के उजाले में भी गंदे पानी के बीच में सड़क पर रखी ईंटों पर बैलेंस बनाना पड़ता है, रात में इन अंधेरी गलियों में कभी बच्चे गिर कर चुटैल होते हैं तो कभी इन गलियों में बुजुर्ग घायल हो जाते हैं। ऊपर से नालियों में बजबजाती गंदगी बता देती है कि इस क्षेत्र की कई गलियों में सफाई के भी निगम द्वारा बेहतर इंतजामाता नहीं किए गए हैं।
हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद के तहत जब चिश्ती नगर में पहुंच लोगों से संवाद किया तो महिलाओं में काफी आक्रोश था। आए दिन बच्चों के इन गलियों में गिरने से परेशान महिलाओं का कहना था कि जिन इलाकों में अभी सड़कों की हालत ठीक है, जहां पर चलने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। उन सड़कों को निगम ने बनवा दिया है। इन सड़कों पर लोग गिर रहे हैं, लेकिन इस तरफ निगम का ध्यान नहीं है। आखिर नगर निगम को सड़क बनाने से पहले आंकलन करना चाहिए कि कहां पर सड़क की वास्तविक जरूरत है, लेकिन निगम में पूरी तरह से मनमानी हावी है।
इधर पुरुषों ने कहा कि सड़क की समस्या के साथ में पानी के संकट से भी जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र में पाइप लाइन नाम के लिए बिछाई गई है। पाइप लाइन को डालने के बाद इसे जोड़ा नहीं गया है। इससे गलियों में स्थित घरों में आज तक पानी की एक बूंद नहीं टपकी है। 700 से 1000 रुपये महीने पर प्राइवेट सबमर्सिबल से पानी खरीद रहे हैं। इधर इन घरों तक पानी मुहैया कराने में असफल निगम ने टैक्स के नोटिस भेज दिए हैं तो लोगों ने भी तय कर लिया है कि जब पानी नहीं आ रहा है तो टैक्स भी नहीं भरेंगे।
निगम के पास में स्ट्रीट लाइट भी नहीं वर्तमान नगर निगम को करीब तीन वर्ष हो गए हैं, लेकिन निगम द्वारा जनसमस्याओं पर संजीदगी को इससे ही देखा जा सकता है कि गलियों में अंधेरा पड़ा हुआ है। पार्षद ने क्षेत्र में कच्ची सड़कों पर उजाले के लिए 57 स्ट्रीट लाइट मांगी थी, लेकिन तीन वर्ष में नगर निगम मात्र 17 पोल पर ही स्ट्रीट लाइट लगवा चुका है। इस स्थिति में कई गलियों में अंधेरा पड़ा हुआ है। इससे क्षेत्रीयजनों में आक्रोश फैला हुआ है। लोगों का कहना है जब तक गलियों का निर्माण नहीं हो रहा है, तब तक कम से कम इन गलियों में उजाले के लिए स्ट्रीट लाइट लगवानी चाहिए। जहां जरूरत नहीं, वहां पर बनवा रहे सड़कें यूं तो चिश्ती नगर में कुछ सड़कें बनवाई गई हैं, लेकिन जिन सड़कों के लिए पार्षद बार-बार निगम में समस्याएं उठा रहे हैं।
उन सड़कों की तरफ निगम का कोई ध्यान नहीं है। उन सड़कों का सिर्फ निगम द्वारा एई एवं जेई से निरीक्षण कराया जाता है, लेकिन इसके बाद में क्षेत्र की अन्य सड़कों को बनवाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है, जिन सड़कों के हालात पार्षद द्वारा प्रस्तावित सड़कों से काफी सही स्थिति में हैं। इस स्थिति में क्षेत्रीयजनों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पार्षद की भी सुनो एक-एक गली के लिए सात से आठ बार प्रस्ताव दे चुके हैं। सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता भी क्षेत्र में आ चुके हैं, लेकिन अभी तक निगम द्वारा क्षेत्र की इन गलियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पाइप लाइन ऊंची-नीची होने के कारण क्षेत्र की पाइप लाइन में पानी भी नहीं आता है। क्षेत्र में 56 विद्युत पोल के लिए स्ट्रीट लाइट की मांग की थी, लेकिन तीन वर्ष में मात्र 17 स्ट्रीट लाइट लग सकी हैं। इस स्थिति में रात के अंधेरे में टूटी-फूटी सड़कों पर लोगों को निकलने में मुश्किल होती है।
-फिरोज खान, पार्षद
शहर भर में गंगाजल की आपूर्ति हो रही है। हमारे मोहल्ले में पाइप लाइन पड़ी है, लेकिन पानी की एक बूंद इस पाइप लाइन में नहीं आती है। एक हजार रुपये महीने पर पानी खरीदने के लिए विवश हैं। इस समस्या का समाधान होना चाहिए।
-गुलफाम
गली कच्ची पड़ी है, आज तक इसका निर्माण नहीं हो सका है। बगल के प्लॉट पर पड़ी नींव से ही लोग गुजरते हैं। कई बार एई एवं जेई भी यहां पर आ चुके हैं तथा निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन इस गली का निर्माण आज तक नहीं हो सका है।
-सईद अहमद
आज तक गली को नहीं बनवाया गया है। गली नहीं बनने के कारण कल भी एक बच्ची गिर गई थी। उसके चोट आई है। हर वक्त पानी गली में भरा रहने से हमारे बेसमेंट में भी पानी पहुंच रहा है। गली में आवागमन में भी दिक्कत होती है।
-असगरी बेगम
काफी वक्त से गली खराब पड़ी है, लेकिन इस गली का निर्माण कराने की तरफ निगम का ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय लोगों को पानी के बिल भेज दिए हैं, लेकिन आज तक पाइप लाइन से एक बूंद पानी नहीं आया है। ये तो हम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।
-मुन्नी बेगम
क्षेत्र में बिजली के भी पोल नहीं हैं। कई जगह पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरा रहता है। सड़कें खराब हैं। इस स्थिति में आए दिन यहां पर कोई न कोई हादसा भी होता रहता है। कई बार शिकायत करने पर भी समाधान नहीं हो पाया।
-फिरोज
मोहल्ले में पानी की बड़ी समस्या है। पाइप लाइन में पानी नहीं आता है, लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है। सड़क नहीं बनने से निकलने में भी दिक्कत होती है। कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती है।
-कासिफ
क्षेत्र में पानी की काफी दिक्कत है। लोगों को खरीद कर पानी लेना पड़ रहा है। सड़क पर कई जगह पर स्थिति यह है कि राह निकलना मुश्किल हो जाता है। इस तरफ ध्यान देना चाहिए। लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कत है।
-लईक
घर के सामने ही गली में कीचड़ हो गई है। नालियां भरी रहती हैं। इससे यहां का पानी धीरे-धीरे घर के तहखाने में भी पहुंच रहा है। कई बार इस समस्या को रख चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। हमें खुद ही पैसे खर्च कर पानी निकलवाना पड़ता है।
-मो.आसिफ
बरसात में गलियों में पानी भर जाता है तो घरों में पाइप लाइन से पानी नहीं आता है। इस गली को जल्द से जल्द बनवाने की जरूरत है, लेकिन इसके बाद भी निगम का ध्यान इस तरफ नहीं है। जनता में आक्रोश भड़क रहा है।
-अलीम खां
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।