सुहागनगरी के एक चैनल को हैक कर पोर्न वीडियो शेयर किए
Firozabad News - फिरोजाबाद की एक युवती ने एक चैनल चलाया, लेकिन दो दिन पहले उसका चैनल हैक कर लिया गया। हैकर ने चैनल पर अश्लील वीडियो डालकर युवती को बदनाम करने का प्रयास किया। युवती ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है...

फिरोजाबाद। सुहागनगरी की एक युवती द्वारा एक चैनल को संचालित किया जा रहा है। इस चैनल के हजारों लोग फालोअप हैं और चैनल द्वारा लोकल समाचारों को लगाया जाता है। दो दिनों से इस चैनल को संचालित कर रही युवती परेशान है। उसके चैनल को किसी हैकर ने हैक कर लिया है। वह हैकर लगातार पोर्न वीडियो चैनल पर डाल रहा है। इससे युवती ने परेशान होकर चैनल के अधिकारियों और साइबर थाने में पुलिस को सूचना दी है। मामले में जांच कर साइबर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। फिरोजाबाद में एक युवती एक चैनल को चलाती है। चैनल से वह फिरोजाबाद की खबरों को प्रमुखता से लोगों के बीच पहुंचाने का काम करती है। सोमवार को अचानक उसका चैनल हैक हो गया और वह साइट पर कुछ भी खबर शेयर नहीं कर पा रही थी। अचानक साइट पर हैकर ने अश्लील वीडियो शेयर कर दिए। एडिट किए इन वीडियो द्वारा हैकर युवती को बदनाम कर रहा है। जैसे ही युवती के पास लोगों के फोन पहुंचे कि उसके चैनल पर यह अश्लील वीडियो क्यों डाले गए हैं तो वह घबरा गई। अपने चैनल हैड को फोन किया लेकिन हैकर पर कोई अंकुश नहीं लग पाया। इसके बाद वह साइबर थाने में पहुंची यहां पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
हैकर कहां का है यह तो ट्रैस हो गया लेकिन साइट को अभी तक हैकर अपने कब्जे में लिए हुए है। मंगलवार की सुबह भी हैकर ने फोर्न वीडियो को शेयर कर दिया है। इससे युवती की बदनामी का प्रयास किया जा रहा है। युवती का कहना है कि साइबर पुलिस हैकर पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। साइट को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। साइबर पुलिस का कहना है कि साइट को हैक करने की शिकायत आई थी जिसको लेकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।